• Thu. May 1st, 2025

    पहलगाम आतंकी हमले पर बोले ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक: ‘इस घटना से हमारा दिल टूट गया है’

    आतंकी

    पहलगाम में आतंकियों की कायराना हरकत ने पूरे देश को आक्रोशित कर दिया है। इस हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस आतंकी हमले पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “पहलगाम में हुआ यह बर्बर हमला नवविवाहितों, बच्चों और खुशहाल जीवन की तलाश में निकले परिवारों से उनकी खुशियां छीन लाया है। हमारे दिल उनके लिए टूट गए हैं। शोक की इस घड़ी में ब्रिटेन उनके साथ खड़ा है और उनका दर्द साझा करता है। आतंकवाद कभी अपनी जीत दर्ज नहीं कर पाएगा। हम भारत के साथ एकजुट हैं।”

    आतंकी हमले के खिलाफ भारत को अमेरिका का पूरा समर्थन: ट्रंप

    Also Read : गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर की ओर से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

    इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नें आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी के साथ बातचीत की थी। ट्रंप ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे जघन्य हमला बताया है। ट्रंप ने हमले के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए भारत को पूर्ण समर्थन की बात कही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उन्होंने (ट्रंप ने) जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं।’’

    पुतिन और नेतन्याहू ने जताया शोक, आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े हुए

    Also Read : भारत के जवाबी हमले के डर से कांपी PAF, भारतीय सीमा के पास रातभर रही हलचल

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को भेजे अपने संदेश में संवेदना व्यक्त की थी। पुतिन ने कहा कि इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। पुतिन ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के सहयोग की बात दोहराई है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि वह ‘‘इस बर्बर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हैं जिसमें दर्जनों निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इजरायल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है।’’

    Also Read : भारत का जल अस्त्र: सिंधु संधि रद्द होने पर पाकिस्तान पर असर

    Share With Your Friends If you Loved it!
    4 thoughts on “पहलगाम आतंकी हमले पर बोले ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक: ‘इस घटना से हमारा दिल टूट गया है’”

    Comments are closed.