• Thu. May 1st, 2025

    क्राइम की डिजिटल मैपिंग, सबूत भेजे लैब… जानें पहलगाम हमले पर NIA की जांच कहां तक पहुंची

    NIA

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम आतंकवादी हमले की जांच अपने हाथ में ले ली है और आतंकी साजिश का पता लगाने के लिए सबूतों की तलाश तेज कर दी है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार NIA ने FIR री-रजिस्टर कर पहलगाम हमले की जांच तेज की है. NIA ने सीन ऑफ क्राइम की डिजिटल मैपिंग कराई है. साथ ही मौके से मिले सैंपल को फॉरेंसिक लैब में भेज दिया है. इतना ही नहीं, बैसरन घाटी में जानेवाले रास्ते के पहले जो होटल और बाजार है वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त किए गए हैं.​

    Also read: स्मृति मंधाना का इतिहास रचने वाला महारिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में मचाया धमाल

    हमले में इस्तेमाल हथियारों का सुराग जुटाने में जुटी NIA, फॉरेंसिक जांच और मोबाइल डंप डेटा से खुलेंगे राज

    जानकारी के अनुसार मौके से मिले खाली कारतूस भी NIA ने जब्त किए गए. कारतूस की फॉरेंसिक और बेलेस्टिक जांच से हमले में किस तरह के हथियारों का प्रयोग हुआ है, ये पता चल सकेगा. साथ ही बैसरन घाटी में उस वक्त कितने मोबाइल नंबर एक्टिव थे, उसका डंप डेटा लिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने हमले के वक्त कुछ लोगों के मोबाइल फोन भी छीने थे. ऐसे में NIA जांच करेगी कि क्या उन मोबाइल नंबरों से किसी से बात की गई है.  

    Also Read: सत्य का शोध करने निकले देश के पहले महात्मा फुले की कहानी, स्कूलों में मुफ्त दिखानी चाहिए फिल्म

    NIA अधिकारियों ने बताया कि एनआईए अधिकारियों की अलग-अलग टीम आतंकवादी हमले में बचे लोगों से जानकारी लेने के लिए देश भर का दौरा कर रही हैं. बताया जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) द्वारा कराया गया था. उन्होंने बताया कि एनआईए की टीम ने महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं.

    Also Read: ‘महाभारत’ पर आमिर खान की बड़ी अपडेट, जानें कब शुरू होगी शूटिंग

    Share With Your Friends If you Loved it!