• Mon. May 5th, 2025

    केएल राहुल तोड़ सकते हैं विराट कोहली का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका!

    राहुल

    केएल राहुल इस समय शानदार फॉर्म में हैं और लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए, और ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। अब एक और बड़ी उपलब्धि उनके सामने है, जिसमें वे विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं। खास बात यह है कि इस मुकाम को पाने के लिए उन्हें जल्दी करने की जरूरत नहीं है अगर वे अपने लय में धीरे-धीरे भी आगे बढ़ते रहें, तो यह रिकॉर्ड उनके नाम हो सकता है।

    टी20 क्रिकेट में 8000 रन के करीब पहुंचे केएल राहुल, सिर्फ 43 रनों की दूरी पर नई उपलब्धि

    Also Read : 115 वर्षीय एथेल कैटरहम दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला

    केएल राहुल अब तक आईपीएल में 132 पारियां खेलकर 5054 रन बना चुके हैं। इस वक्त भले ही वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हों, लेकिन अब तक वे पांच टीमों के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। दिल्ली से पहले वे एलएसजी, पंजाब किंग्स, आरसीबी और हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं। इस बीच अब केएल राहुल टी20 क्रिकेट में अपने आठ हजार रन पूरे करने के करीब हैं। टी20 का मतलब हुआ इसमें टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल के अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट के भी रन शामिल होते हैं। टी20 क्रिकेट में राहुल अब तक 222 पारियां खेलकर 7957 रन बना चुके हैं। यानी आठ हजार रन पूरे करने के लिए उन्हें यहां से केवल 43 रन ही और चाहिए, जो वे आज यानी सोमवार को ही बना सकते हैं।

    Also Read : मध्य प्रदेश में 3 साल की बच्ची वियाना ने ली समाधि, दुनिया की सबसे कम उम्र की संन्यासिनी बनीं

    टी20 क्रिकेट में सबसे तेज आठ हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज तो अभी क्रिस गेल हैं। उन्होंने केवल 213 पारियां में ही इतने रन बना दिए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर बाबर आजम हैं। उन्होंने 218 पारियों में आठ हजार टी20 रन बनाने का काम किया है। तीसरे नंबर पर अभी विराट कोहली हैं। जिन्होंने 243 पारियां खेलकर आठ हजार रन बनाए थे। अब केएल राहुल विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे। वे अभी तक 222 टी20 पारियां ही खेले हैं। यानी वे आने वाले कुछ मैचों में भी अगर आठ हजार रन पूरे करेंगे तो भी कोहली से आगे ही रहेंगे। अब देखना ये होगा कि वे आखिर कब तक ऐसा करते हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *