• Thu. May 8th, 2025

    ऑपरेशन सिंदूर: 10 मिनट में चार मिसाइलें, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी तबाही

    Operation Sindoor

    ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें तबाह कर दिया। अब सामने आई सैटेलाइट तस्वीरों में हमले के बाद की तबाही साफ नजर आ रही है। इन तस्वीरों से पता चलता है कि कई इमारतें नष्ट हुई हैं और बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने के संकेत मिलते हैं।

    Also Read : ऑपरेशन सिंदूर पर शाह: आतंकवाद खत्म करेंगे, पाक को झटका

    सैटेलाइट तस्वीरों से उजागर हुआ विनाश का मंजर

    मैक्सर टेक्नोलॉजी की सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रहा है कि भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान के बहावलपुर में भारी तबाही मचाई। तस्वीरों में दिख रहा है कि भारत के हमले से पहले जो इमारतें दिखाईं दे रहीं थी, हमले के बाद वहां सिर्फ मलबे का ढेर दिखाई दे रहा है। एक अन्य तस्वीर में भी ऐसे ही इमारतों का मलबा दिखाई दे रहा है।  

    Also Read : ऑपरेशन सिंदूर ने बॉलीवुड में भरा जोश, अक्षय बोले- जय हिंद; अनुपम समेत इन्होंने दिया रिएक्शन

    पाकिस्तान के शेखुपुरा जिले के एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर उस्मान जलीस ने बताया कि ‘मध्य रात्रि को भारत ने मुरीदके में दो मिसाइलें दागीं। इसके कुछ देर बाद फिर से दो मिसाइलें दागीं गईं। यह पूरा हमला 10 मिनट से भी कम समय में हुआ। इस हमले में चार इमारतें ध्वस्त हो गई हैं, जिनमें एक प्रशासनिक भवन, एक मस्जिद और दो रिहायशी इमारतें थीं।’

    Also Read : पाकिस्तान का कबूलनामा: 9 जगहों पर 24 मिसाइल हमले; शहबाज और डार ने रोया रोना, कहा- भारतीय क्षेत्र से बरसी तबाही

    बहावलपुर में सबसे बड़ा हमला, मसूद अजहर बाल-बाल बचा

    भारत द्वारा सबसे बड़ा हमला बहावलपुर में किया गया। बहावलपुर में ही जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का ठिकाना है। दावा किया जा रहा है कि भारत के हमले में मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए हैं। निर्दोष लोगों की हत्या का जिम्मेदार मसूद अजहर कथित तौर पर अपने परिजनों की मौत पर फूट-फूटकर रोया। मसूद अजहर इस हमले में बाल-बाल बच गया क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने उसे एबटाबाद में आईएसआई के सेफ हाउस में शिफ्ट कर दिया है। 

    Also Read : शाहजहांपुर हादसा: कार-बाइक टक्कर में छह की मौत, चार दोस्त शामिल

    भारत ने बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह, मुरीदके में मरकज तैयबा, सियालकोट में सरजाल कैंप, सियालकोट में ही महमूना कैंप, बरनाला भिंबर में अहले हदीथ, कोटली में मरकज अब्बास, कोटली में ही मस्कर राहिल शहीद  और मुजफ्फराबाद में सवाई नाला इलाके में हमला कर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिया। 

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “ऑपरेशन सिंदूर: 10 मिनट में चार मिसाइलें, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी तबाही”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *