• Thu. May 8th, 2025

    उत्तरकाशी हेलिकॉप्टर हादसा: 6 यात्रियों की मौत, 1 घायल

    Helicopter

    उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र के पास आज एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। इस दर्दनाक हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई, जिससे इलाके में शोक की लहर फैल गई।

    Also Read : ऑपरेशन सिंदूर: बॉलीवुड सितारों ने भारतीय सेना की वीरता को किया सलाम

    उत्तरकाशी जिले में आज सुबह एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

    Also Read: पहलगाम का बदला पूरा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ही क्यों दिया गया नाम

    गंगनानी के पास बड़ा हादसा, हर्षिल जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश; छह यात्रियों की मौत, एक घायल

    गुरुवार सुबह करीब 8:45 बजे गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास एयरोट्रांस कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, फायर, मेडिकल और आपदा राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हेलिकॉप्टर ने सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी। हादसे में पायलट समेत हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे। इनमें से छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में चार यात्री मुंबई और दो आंध्रप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

    Also Read: इंडियन नेवी को जल्द मिलेगा ‘तमाल’ वॉरशिप, घातक मिसाइल से लैस

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *