• Fri. May 16th, 2025

    Cannes 2025: स्टैंडिंग ओवेशन मिला तो इमोशनल हुए टॉम क्रूज, कान समारोह में हुआ ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ का प्रीमियर

    tom

    कान फिल्म फेस्टिवल 2025 के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज और उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग’ रही. जब टॉम क्रूज रेड कार्पेट पर आए, तो वहां मौजूद लोगों की उत्सुकता और हर्षोल्लास देखने लायक था. इसके बाद फिल्म का प्रीमियर हुआ, जिसे कान में बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. ‘मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग’ को दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से सराहा और काफी देर तक उनकी प्रशंसा करते रहे. इस स्वागत को देखकर टॉम क्रूज भावुक हो गए.

    Also Read : दीपिका कक्कड़ को ट्यूमर की जानकारी, शोएब इब्राहिम ने फैंस से की खास अपील

    कान में ‘मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग’ को मिली प्रतिक्रिया से फिल्म की पूरी टीम काफी खुश और भावुक हो गई. मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की आखिर कड़ी के साथ इस फ्रेंचाइजी को अलविदा कहते हुए टॉम क्रूज इमोशनल हो गए. दर्शकों के भारी समर्थन के लिए टॉम क्रूज ने उनका शुक्रिया अदा किया. इस मौके पर हॉलीवुड स्टार ने कहा, “यह प्रतिक्रिया ही है जिसकी वजह से हम ऐसा करते हैं. आप ही हैं जिसकी वजह से हम ऐसा करते हैं. ये बड़े पर्दे का अनुभव ही है जिसकी वजह से हम ऐसा करते हैं.”

    Also Read: सितारे जमीन पर भी निकली रीमेक, हॉलीवुड की इस फिल्म की कॉपी है आमिर खान की फिल्म

    महामारी और हड़तालों के बीच बनी ‘मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग’, निर्देशक ने कास्ट को बताया ‘दुनिया की सबसे असाधारण टीम

    ‘मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग’ के निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने इस दौरान कहा, “यहां आने और हमारा समर्थन करने के लिए आप सभी का धन्यवाद. मैं इस असाधारण और कमाल के कलाकार को धन्यवाद देना चाहता. जब मैं आपको बताता हूं कि वे कितने असाधारण हैं, तो यह सिर्फ हर दिन काम पर आने के लिए नहीं था. यह फिल्म एक महामारी और दो इंडस्ट्री के हड़तालों के दौरान बनाई गई थी. ये दोनों फिल्में सात साल के समय में बहुत ही मुश्किलों के बीच बनाई गई थीं. यह फिल्म यहां खड़े इन सभी लोगों की कड़ी मेहनत के बिना संभव नहीं होती. यह दुनिया की सबसे असाधारण कास्ट है.” फिल्म के प्रीमियर के दौरान फिल्म की पूरी कास्ट नजर आई.

    Also Read: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान मामले में मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई विजय शाह की याचिका पर कल सुनवाई करेंगे

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *