राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टीम के युवा भारतीय खिलाड़ियों पर विश्वास जताया है। उनका कहना है कि ये खिलाड़ी आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और अगले आईपीएल सीजन में टीम की मजबूती से वापसी में अहम भूमिका निभाएंगे। 18 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा, जो उनकी लगातार तीसरी हार थी। टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और इस सीजन उसका केवल एक मैच बाकी है।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ ने कहा कि हमारी टीम में कई होनहार भारतीय बल्लेबाज हैं। आज भी यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी और ध्रुव जुरेल ने अच्छी बल्लेबाजी की। संजू सैमसन और रियान पराग ने भी दम दिखाया। मुझे भरोसा है कि आने वाले साल में ये खिलाड़ी और भी बेहतर खेलेंगे। द्रविड़ ने यह भी बताया कि किस तरह ये युवा खिलाड़ी आगे और अनुभव हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वैभव सूर्यवंशी और रियान पराग सालभर भारत अंडर-19 और भारत ए टीम की ओर से खेलेंगे। इस दौरान उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों का सामना करना होगा, जिससे उनका खेल और निखरेगा।
गेंदबाजों ने किया निराश
उन्होंने उम्मीद जताई कि जब ये खिलाड़ी अगले सीजन लौटेंगे तो ज्यादा अनुभवी और आत्मविश्वासी नजर आएंगे। द्रविड़ ने टीम के इस सीजन के प्रदर्शन पर भी बात की। उनका कहना था कि टीम कई मुकाबलों में जीत के करीब पहुंची, लेकिन अंतिम पलों में मैच अपने नाम नहीं कर सकी। कभी गेंदबाजों ने 15-20 रन ज्यादा दे दिए तो कभी बल्लेबाजी में मिडिल और लोअर ऑर्डर से जरूरी बड़े शॉट नहीं निकल सके। यही इस सीजन की सबसे बड़ी कमी रही।
Also Read : नागपुर की महिला लापता, पाकिस्तान में ऑनलाइन पादरी से मिलने के लिए पार की LoC
राजस्थान की टीम में टैलेंट की भरमार
द्रविड़ ने कहा कि केवल बल्लेबाजों को दोष देने का कोई मतलब नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो उन्हें नही लगा कि यह विकेट 220 रन का विकेट था। यह लगभग 195-200 रन का विकेट था और हमने 20 रन अतिरिक्त भी दिए। द्रविड़ ने अंत में कहा कि राजस्थान रॉयल्स के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि अगले सत्र में टीम बेहतर प्रदर्शन के साथ वापसी करेगी।
Also Read : भारत का जल प्रबंधन: चिनाब नदी पर नहरों का विस्तार और नई संभावनाओं की तलाश
[…] […]