उत्तर प्रदेश के बसती जनपद के महादेवा विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक दूधराम जब आज बहादुरपुर ब्लॉक के अमरौना से सिल्लो तक बन रही लोक निर्माण विभाग (PWD) की सड़क का औचक निरीक्षण करने धरातल पर उतरे, तो हकीकत देख उनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. घटिया निर्माण सामग्री और मानकों की अनदेखी देख विधायक ने न सिर्फ ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई, बल्कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी सख्त चेतावनी दी.
Also Read : कोरोना का JN.1 वेरिएंट: कितना खतरनाक, किसे है ज्यादा खतरा?
जानकारी के अनुसार, विधायक दूधराम को क्षेत्र की जनता से लगातार सड़क के घटिया निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं. इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर आज विधायक खुद मौके पर पहुंचे. सड़क की हालत देख वह दंग रह गए. विधायक ने देखा कि सड़क निर्माण में डामर की मात्रा बेहद कम है और ऐसा लग रहा है कि मिट्टी पर ही रोड़े बिछाए जा रहे हैं. गुस्से में लाल विधायक दूधराम ने मौके पर मौजूद ठेकेदार को घेर लिया और उसे जमकर लताड़ा. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा, “यह सड़क उखाड़ो! बिना डामर के मत बनाओ. यह जनता के पैसे की बर्बादी है और मैं इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा.”
सड़क निर्माण में लापरवाही पर विधायक का सख्त रुख, ठेकेदार को दी चेतावनी
विधायक के सख्त लहजे के बाद ठेकेदार गिड़गिड़ाता रहा और हाथ जोड़कर कहता रहा, “विधायक जी, आगे की सड़क देख लीजिए, वहां काम ठीक हो रहा है.” लेकिन विधायक दूधराम अपने रुख पर अडिग रहे और उन्होंने ठेकेदार को चेतावनी दी कि यदि काम में सुधार नहीं हुआ तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ठेकेदार को फटकार लगाने के बाद विधायक दूधराम ने मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने अधिकारियों को साफ तौर पर चेताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विधायक ने सख्त लहजे में कहा, “अफसरों, सड़क को ठीक करो, वरना मैं इस निर्माण कार्य का भुगतान रुकवा दूंगा. जनता को अच्छी सड़क मिलनी चाहिए, न कि ऐसी घटिया सड़क जो कुछ ही दिनों में टूट जाए.”