• Thu. May 1st, 2025

    औरंगजेब को पीटने का मन है… जानें फिल्म प्रमोशन इवेंट में विजय देवरकोंडा ने क्यों कही ये बात

    vijay devarkonda

    विजय देवरकोंडा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. फिल्म ‘रेट्रो’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान रैपिड-फायर राउंड में विजय से पूछा गया कि अगर उनके पास टाइम मशीन हो और वो अतीत में जा सकें, तो किससे मिलना चाहेंगे? इस पर विजय ने मजेदार अंदाज में कहा, “मैं ब्रिटिशर्स को पीटना चाहूंगा. हाल ही में मैंने ‘छावा’ फिल्म देखी है और अब मेरा औरंगजेब को भी और ज्यादा पीटने का मन कर रहा है. मिलने का नहीं, बस पीटने का मन है.” विजय का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

    Also Read : MI vs SRH: सूर्यकुमार यादव ने IPL में इतिहास रच दिया, ऐसा धमाकेदार रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

    बता दें कि विजय देवरकोंडा को टॉलीवुड में ‘राउडी बॉय’ के नाम से भी जाना जाता है. फिल्म ‘रेट्रो’ में सूर्या और पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आने वाले हैं, जिसे कार्तिक सुब्बराज ने डायरेक्ट किया है. सूर्या की ये फिल्म 1 मई को रिलीज होगी. ‘रेट्रो’ के इस इवेंट में विजय देवरकोंडा के साथ सूर्या भी मौजूद थे. फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है.

    Also Read: पहलगाम आतंकी हमले पर बोले ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक: ‘इस घटना से हमारा दिल टूट गया है’

    प्रमोशन के दौरान विजय देवरकोंडा का जोरदार बयान

    विजय देवरकोंडा अपने बेबाक और निडर स्वभाव के लिए पहले से ही मशहूर रहे हैं. अब वह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंगडम’ में नजर आने वाले हैं, जो एक दमदार स्पाई थ्रिलर होगी. इस फिल्म का निर्देशन गौतम टीन्नानुरी कर रहे हैं, जिन्हें अपनी शानदार कहानी कहने की शैली के लिए जाना जाता है. ‘किंगडम’ में विजय देवरकोंडा के साथ एक्ट्रेस भाग्यश्री बोरसे भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी.

    Also Read: JD Vance: जयपुर से रवाना, सिटी पैलेस दौरा रद्द

    खास बात यह है कि ‘किंगडम’ को दो पार्ट में रिलीज करने की योजना है, और यह पहला पार्ट होगा. फिल्म की शूटिंग देश-विदेश के खूबसूरत लोकेशनों पर हुई है, जिनमें हैदराबाद, विशाखापट्टनम, केरल और श्रीलंका शामिल हैं. इससे साफ है कि फिल्म में विजुअल ट्रीट भी भरपूर देखने को मिलेगी. फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट गानों के लिए मशहूर अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है, जिससे फैन्स की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. ‘किंगडम’ को 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, और माना जा रहा है कि विजय इस फिल्म के जरिए एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे.

    Also Read : भारत के जवाबी हमले के डर से कांपी PAF, भारतीय सीमा के पास रातभर रही हलचल

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “औरंगजेब को पीटने का मन है… जानें फिल्म प्रमोशन इवेंट में विजय देवरकोंडा ने क्यों कही ये बात”

    Comments are closed.