गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट के जरिए भारत की आतंकवाद विरोधी नीति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि भारत डरने वाला नहीं, हर हमले का जवाब देने को तैयार है और आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के कुछ घंटे बाद आया यह बयान, जिसमें भारतीय सेना ने PoK में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया।
अमित शाह ने कही ये बात
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, ‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’
Also Read : How the Nine Targets Struck in Operation Sindoor Supported Terrorist Activities
पाक के लिए वॉर्निंग है अमित शाह का एक्स पोस्ट
सोशल मीडिया पर शाह ने कहा कि उन्हें देश की सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है और भारत आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले का बदला लेने के लिए आधी रात के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। इसमें भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को धाराशायी किया है। कहा जा रहा है कि ये ठिकाने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने थे। इस हमले में पाकिस्तान का क्या-क्या नुकसान हुआ इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि इस हमले में लगभग 100 आतंकी मारे गए होंगे। इसके अलावा इससे जुड़ी अधिक जानकारी 10.30 बजे होने वाली प्रेस ब्रीफिंग में दी जाएगी, जिसे भारतीय सेना संबोधित करेगी।