• Thu. May 1st, 2025

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर का हुआ निधन

    Toyota किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस. किर्लोस्‍कर (Vikram S Kirloskar) का हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 64 वर्ष के थे. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात उन्‍होंने आखिरी सांस ली. आज (बुधवार) को बेंगलुरू केहेब्बल श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार दोपहर एक बजे किया जाएगा. विक्रम किर्लोस्कर के परिवार में उनकी पत्नी गीतांजलि और बेटी मानसी किर्लोस्कर हैं. 

    टोयोटा किर्लोस्‍कर की ओर से जारी की गई बयान में कहा गया, वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर का असामयिक निधन हो गया. यह सूचना देते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है. दुख की इस घड़ी में हम सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें.” 

    Share With Your Friends If you Loved it!