• Tue. May 6th, 2025
    jweller

    उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने ज्वेलर्स की हत्या और लूट के आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया, जबकि उसके भाई को पकड़ने की खबर है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच जारी है। मंगलवार सुबह आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई।

    Also Read : कानपुर में भीषण आग: हथौड़े से तोड़ीं दीवारें… धुएं से सांस लेना हुआ मुश्किल, पांच की मौत

    जानकारी के अनुसार, श्री बालाजी ज्वैलर्स के शोरूम में चार दिन पहले हुई सनसनीखेज लूट और हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपी बिचपुरी के मघटई के रहने वाले अमन को ढेर कर दिया। 

    Also Read : भारत-पाकिस्तान तनाव: सेंधा नमक ऑर्डर रद्द, कई पाक उत्पादों पर रोक

    लूटपाट के बाद व्यापारी की हत्या, CCTV से मिले सुराग

    पुलिस ने मंगलवार सुबह सिकंदरा थाना इलाके में अंसल एपीआई के पास बदमाशों को घेर लिया। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस पर एक बदमाश को गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया।

    Also Read : केकेआर की ‘सुपर मिसाइल’ इस साल फुस्स, पिछली बार बनी थी जीत की धुरी

    सिकंदरा में दो मई को बाइक सवार दो बदमाशों ने बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में लूटपाट की थी। 22 लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात लूटे थे। शोरूम पर सेल्स गर्ल रेनू और एक अन्य ग्राहक युवती मौजूद थीं। बदमाशों ने भागते समय शोरूम के सामने ही सराफा कारोबारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना से कारोबारियों में आक्रोश है। पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था।

    Also Read : IPL मैच मोमेंट्स: पंत का बैट छूटा, आउट हुए उसी बॉल पर; पूरन ने छोड़ा कैच

    इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे में लगी टीमों के हाथ पुख्ता सुराग लगे। पुलिस टीमों ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले। सीसीटीवी की मदद से पुलिस टीमें बिचपुरी ब्लॉक के एक गांव तक पहुंच गईं। बदमाश वारदात के बाद यहां पहुंचे थे। एक फुटेज में बदमाशों के तीसरे साथी का चेहरा साफ नजर आ गया। इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र की मदद से बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस को बदमाशों के नाम और पते भी पता चल गए। लेकिन बदमाश अपने घरों से भाग निकले हैं।

    Also Read : दिल्ली में हॉर्न बजाने से मना किया, नाराज ड्राइवर ने थार चढ़ा दी – युवक के दोनों पैर कुचले

    सपा का आरोप: फर्जी एनकाउंटर और जातीय साजिश

    मुठभेड़ पर समाजवादी पार्टी ने भी एक्स पर पोस्ट किया है। लिखा है कि भाजपा सरकार में अपराध और अपराधियों का वर्चस्व है। जब भाजपा सरकार अपराध रोक नहीं पाती है तब फर्जी एनकाउंटर करवाती है और यादव एंगल ढूंढती है एवं यादव नहीं मिलता तो जबरन यादव खोजकर या किसी अन्य जाति के व्यक्ति को यादव बताकर सपा को बदनाम करने की साजिश रचती है।

    आगरा में जो एनकाउंटर हुआ है वो युवक किसी अन्य जाति का है, लेकिन उसे यादव बताकर प्रचारित किया जा रहा है एवं सपा को बदनाम करने की साजिश भाजपा और पुलिस ने रची है।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “आगरा: ज्वेलर्स का हत्यारा अमन मुठभेड़ में ढेर”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *