भारत की जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उसकी सैन्य क्षमताओं को गंभीर रूप से कमजोर कर दिया है. भारत ने न केवल पाकिस्तान के 4 फाइटर जेट—जिनमें 2 F-16 भी शामिल हैं—को मार गिराया, बल्कि पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र में स्थित एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को भी निशाना बनाकर तबाह कर दिया. यह कार्रवाई पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों के जवाब में की गई, जिसमें उसने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और अन्य सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाने की कोशिश की थी.
भारतीय सेना—थल, वायु और नौसेना—ने एकजुट होकर पाकिस्तान की इस हिमाकत का डटकर मुकाबला किया और उसके मंसूबों को नाकाम कर दिया. भारतीय वायुसेना की रणनीतिक और सटीक कार्रवाई ने न केवल हमले को विफल किया बल्कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब भी दिया. रात के अंधेरे में भी भारत सीना तानकर खड़ा रहा और अपनी आक्रामक रणनीति से पड़ोसी देश को चौंका दिया.
भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान को तगड़ा झटका, AWACS विमान समेत 4 फाइटर जेट किए तबाह
AWACS विमान की तबाही पाकिस्तान के लिए एक बड़ी रणनीतिक क्षति है. यह विमान युद्ध के दौरान दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखने, कम्युनिकेशन नेटवर्क स्थापित करने और फाइटर जेट्स को दिशा निर्देश देने में अहम भूमिका निभाता है. इस विमान के गिरने के बाद पाकिस्तान की हवाई निगरानी क्षमता बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे उसे युद्धक्षेत्र में बड़ी कमजोरी का सामना करना पड़ेगा. इस एक कार्रवाई ने उसे “अंधा” कर दिया है, क्योंकि अब उसे भारतीय वायुसेना की गतिविधियों पर निगरानी रखना बेहद मुश्किल हो जाएगा.
सुरक्षा एक्सपर्ट पीके सहगल ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि AWACS सिस्टम हवा से हवा में युद्ध करने और अपने आसमां को डिफेंड करने के लिए बहुत अहम है. इसी की मदद से पाकिस्तान भारत के हवाई हमलों पर नजर रखता है और अपने एयरफोर्स को गाइड करता है.
Also Read: ऑपरेशन सिंदूर: 10 मिनट में चार मिसाइलें, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी तबाही