• Tue. May 13th, 2025

    पालघर दंपति की फिलीपींस में सड़क हादसे में मौत

    Accident

    महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई क्षेत्र के रहने वाले एक दंपति की फिलीपींस में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, 10 मई को जेराल्ड परेरा (50) और उनकी पत्नी प्रिया (46) बाडियान, फिलीपींस में दोपहिया वाहन से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद उनकी बाइक बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह जानकारी सेंट थॉमस चर्च के मुख्य पादरी ने मंगलवार को दी.

    Also Read: पंजाब के अमृतसर के कई गांवों में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर है

    इस दर्दनाक हादसे में प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जेराल्ड को गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई. दंपति अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं. चर्च अधिकारियों के अनुसार, फिलीपींस से दोनों की पार्थिव देह भारत लाने को लेकर आवश्यक जानकारी और प्रक्रिया का इंतजार किया जा रहा है.

    Also Read: ऑपरेशन सिंदूर: डीजीएमओ बैठक जल्द, कश्मीर-सिंधु जल पर चर्चा नहीं

    महाराष्ट्र के जालना जिले में सोलापुर-धुले राजमार्ग पर रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में हैदराबाद के दंपति की मौत हो गई. अंबद तहसील के पास रात करीब 11:30 बजे एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें दंपति जी राम (42) और उनकी पत्नी जी माधुरी (39) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में तीन बच्चों समेत कुल पांच लोग घायल हुए हैं. सभी शिरडी की यात्रा पर थे.

    Also Read: ‘सबको युवा कप्तान चाहिए…’, टेस्ट से संन्यास के तुरंत बाद रोहित शर्मा का बयान वायरल

    सोलापुर-धुले हाईवे पर भीषण टक्कर में दंपति की मौत, जेसीबी से निकाले गए शव; 5 हैदराबादी घायल, ट्रक चालक फरार

    सोलापुर-धुले राजमार्ग पर हुए हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे काटने के लिए पुलिस को जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी. दुर्घटना में घायल हुए तीन बच्चों समेत पांच लोगों को छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान श्रीवाणी (41), अनुषा (17), मेघना (12), ऋषिकेश (7) और नागेश राव (45) के रूप में हुई है, जो सभी हैदराबाद के निवासी हैं. पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। (भाषा इनपुट सहित).

    Also Read: 32 साल के ओपनर ने इंग्लैंड में ठोका जोरदार शतक, WTC फाइनल के लिए किया मजबूत दावा

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “पालघर दंपति की फिलीपींस में सड़क हादसे में मौत”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *