• Fri. May 16th, 2025

    वाराणसी: शादी के 6 दिन बाद पति ने पत्नी की हत्या की, गिरफ्तार

    varanasi

    वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव में शुक्रवार रात करीब एक बजे 26 वर्षीय आरती पाल की हत्या कर दी गई। उसकी शादी 9 मई को मंदिर में राजू पाल से हुई थी। आरती का मायका रतनूपुर, चंदवक (जौनपुर) में है। घटना के वक्त वह कमरे में सो रही थी।

    Also Read : सतलुज नदी में फंसे दो बच्चों को डैम प्रबंधन और गांववालों ने बचाया

    तीसरी शादी के बाद भी घरेलू कलह

    बताया गया है कि राजू पाल की यह तीसरी शादी थी। शादी के बाद पत्नी से आए दिन मारपीट भी होता था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल मर्चरी भेजा। मौके पर एडिशनल एसपी नीतू, एसीपी सारनाथ भी मौके पर पहुंचे।

    Also Read : Cannes 2025: स्टैंडिंग ओवेशन मिला तो इमोशनल हुए टॉम क्रूज, कान समारोह में हुआ ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ का प्रीमियर

    प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि हत्या उसी के पति ने ही की है। लाठी-डंडे से मारपीट कर मार डाला है। मृतका का पति गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्यारोपी राजू पाल के पिता स्व. कतवारू पाल ने अमौली गांव में 11 वर्ष पूर्व दो बीघे जमीन खरीदी थी। तभी से ये लोग खेत में टीन सेड डालकर यहां खेती बाड़ी के लिए रहने लगे।

    Also Read : दीपिका कक्कड़ को ट्यूमर की जानकारी, शोएब इब्राहिम ने फैंस से की खास अपील

    परिजनों में छाया मातम

    यह मूल निवासी सिंहपुर सारनाथ का है। राजू पाल ने अपनी पत्नी को मारपीट के बाद घायल कर दिया। इसके बाद अपने घर वालों को फोन कर सूचना दी। घरवालों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

    Also Read : भारतीय सेना ने त्राल में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन नादेर शुरू किया

    पुलिस ने जब जांच किया तो मालूम हुआ कि मृतिका का पति पतेरवां सारनाथ निवासी गोलू पटेल (15) जो इसकी बहन का प्रेमी था। उसे राजू पाल उसका भाई संतोष पाल, राहुल पाल के खिलाफ गोलू पटेल के पिता ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

    Also Read : प्रेमी के लिए पति के टुकड़े किए, बलिया की माया ने मेरठ की मुस्कान को भी पीछे छोड़ा

    राजू की पहली शादी अदलहाट निवासी पूजा पाल के साथ हुई थी। एक वर्ष बाद पहली पत्नी को छोड़ दिया। दूसरी शादी गाजीपुर के लंका निवासी संध्या पाल के साथ हुई। 15 दिन बाद उसे भी छोड़ दिया।

    इसके बाद तीसरी शादी बीते नाै मई को चोलापुर क्षेत्र के भैटौली दुर्गा माता मंदिर पर किया था। आरती पाल सुक्खू पाल निवासी रतनूपुर चंदवक जौनपुर की बेटी थी। घटना स्थल पर विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की टीम, डॉग स्क्वायड भी पहुंची। पुलिस हत्यारोपी राजू पाल को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *