• Fri. May 16th, 2025

    दीपिका कक्कड़ को ट्यूमर की जानकारी, शोएब इब्राहिम ने फैंस से की खास अपील

    dipika-kakar

    टीवी शो ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की सेहत को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है. दीपिका के पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब व्लॉग में खुलासा किया कि दीपिका को लीवर में ट्यूमर है. शुरुआत में उन्हें पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके लिए दवाइयां दी गईं, लेकिन जब आराम नहीं मिला, तो कुछ स्कैन करवाए गए। रिपोर्ट में सामने आया कि उनके लीवर में ट्यूमर है.

    Also Read: ईरान चाहता है भारत से चीता संरक्षण का ज्ञान, आबादी में तेज गिरावट पर RTI से हुआ खुलासा

    शोएब ने बताया कि इस ट्यूमर के कैंसरस होने की आशंका को देखते हुए डॉक्टर्स ने कुछ और टेस्ट करवाने की सलाह दी थी. सौभाग्य से, रिपोर्ट्स में कोई कैंसर सेल्स नहीं पाए गए, जिससे राहत की सांस मिली। हालांकि, दीपिका की तबीयत को लेकर अब भी सतर्कता बरती जा रही है और आगे की जांचें चल रही हैं.

    दीपिका कक्कड़ की सेहत बिगड़ी, लीवर में मिला ट्यूमर

    दीपिका को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, जहां ट्यूमर का ऑपरेशन किया जाएगा क्योंकि इसका इलाज सर्जरी के बिना संभव नहीं है. शोएब ने बताया कि पिछले तीन दिनों से दीपिका अस्पताल में जांच के दौर से गुजर रही हैं और अब डॉक्टरों की सलाह के अनुसार जल्द ही सर्जरी की जाएगी. उन्होंने फैंस से दीपिका के लिए दुआ करने की भी अपील की है. वर्कफ्रंट की बात करें कि आखिरी बार दीपिका कक्कड़ सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में कंटेस्टेंट के रुप में नजर आई थीं. हालांकि उनके कंधे की बीमारी के कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा था. वहीं उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने पाया कि उसकी लिम्फ नोड्स सूजी हुई थीं. 

    Also Read: सितारे जमीन पर भी निकली रीमेक, हॉलीवुड की इस फिल्म की कॉपी है आमिर खान की फिल्म

    बता दें, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं, जिन्होंने कुछ महीने पहले अपना क्लोदिंग ब्रांड लेबल डीकेआई शुरू किया था. लेकिन हाल ही में खबरें सामने आई कि उनका क्लोदिंग ब्रांड बंद हो गया है. हालांकि एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर सवाल और जवाब के सेशन में साफ किया कि चल रहीं खबरें फेक हैं. वहीं उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ब्रांड रिस्टॉक में देरी चल रही है लेकिन ब्रांड को बंद करने के बारे में कोई कानूनी या व्यक्तिगत चर्चा नहीं हुई है. 

    Also Read: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान मामले में मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई विजय शाह की याचिका पर कल सुनवाई करेंगे

    Share With Your Friends If you Loved it!