• Wed. May 21st, 2025

    Joe Biden: पूर्व राष्ट्रपति बाइडन ने आखिरी बार 2014 में कराई थी प्रोस्टेट कैंसर जांच; 11 साल बाद हालत गंभीर

    joe biden

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को आक्रामक प्रोस्टेट कैंसर होने की पुष्टि हुई है। 82 वर्षीय बाइडन की सेहत को लेकर सामने आए बयान में बताया गया है कि यह बीमारी अब उनकी हड्डियों तक फैल चुकी है। हाल ही में हुई जांच के बाद यह गंभीर स्थिति सामने आई है। उनके परिवार वाले फिलहाल डॉक्टरों से संपर्क में हैं और सबसे बेहतर इलाज के विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं। बाइडन के कार्यालय ने यह जानकारी दी है कि उन्हें पिछले सप्ताह ही इस बीमारी का पता चला।

    इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि बाइडन की आखिरी बार प्रोस्टेट कैंसर की जांच साल 2014 में हुई थी। उसके बाद से उन्होंने दोबारा कभी इस बीमारी की जांच नहीं करवाई और उन्हें खुद भी इसकी कोई जानकारी नहीं थी। अचानक हुई इस पुष्टि ने सभी को हैरान कर दिया है और अब उनके इलाज को लेकर डॉक्टरों की टीम पूरी तरह से सक्रिय हो गई है।

    Also Read : भारतीय वायुसेना ने दिखाई ताकत, जारी किया शौर्य का वीडियो

    2014 के बाद नहीं कराई जांच, अब सामने आई गंभीर बीमारी

    बाइडन के कार्यालय द्वारा जारी बयान में उनके 2014 के पीएसए ब्लड टेस्ट के नतीजे नहीं बताए गए हैं।  बाइडन के सहयोगियों ने उनके उपचार के बारे में जानकारी दी है। वहीं, दावा यह भी किया जा रहा है कि बाइडन के राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान भी उनके स्वास्थ्य की गहन जांच की गई थी और उस समय प्रोस्टेट कैंसर का संदेह भी जताया गया था। वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी यह दावा किया है। उन्होंने भी कहा कि पूर्व राष्ट्रपति और उनके सहयोगियों ने व्हाइट हाउस में रहने के दौरान इस बीमारी को छुपाया। अप्रैल में व्हाइट हाउस के चिकित्सक  द्वारा जब ट्रंप का सालाना शारीरिक परीक्षण किया गया था तब पीएसए सामान्य बताया गया था। हालांकि अंतिम पीएसए परिणाम तब भी जारी नहीं किए गए थे।

    Also Read : हैदराबाद: बम धमाके की साजिश नाकाम, ISIS से जुड़े 2 संदिग्ध गिरफ्तार

    उच्च श्रेणी का कैंसर होने की पुष्टि इस जांच के बाद हुई
    प्रोस्टेट नोड्यूल की खोज के बाद बाइडन के कई मेडिकल परीक्षण किए गए। परीक्षणों के दौरान ग्लीसन स्कोर 9 (ग्रेड ग्रुप 5) पाया गया। इससे बाइडन को उच्च श्रेणी का कैंसर होने की पुष्टि हुई। यह हड्डी में मेटास्टेसिस का संकेत देता है। उनका परिवार इलाज के तरीकों पर डॉक्टरों से परामर्श कर रहा है।

    Also Read : Box Office: दर्शकों को पसंद आया टॉम क्रूज का एक्शन, जानें ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ और बाकी फिल्मों का कैसा बीता संडे

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *