• Thu. May 29th, 2025

    पंचकूला में सात लोगों की आत्महत्या, कारोबारी की कार से मिला सुसाइड नोट

    accident

    हरियाणा के पंचकूला से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के सेक्टर-27 में सोमवार रात कर्ज से परेशान एक ही परिवार के सात सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में दो दंपती, तीन छोटे बच्चे और एक बुजुर्ग शामिल हैं।

    Also Read : नागपुर: ऑनलाइन हुआ प्यार, कारगिल से बॉर्डर क्रॉस किया; गिलगित में पकड़ी गई, पाक रेंजर्स ने लौटाया

    बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के करीब है। कार से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में कारोबारी ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी की बात लिखी है। सूत्रों के मुताबिक सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि… मैं नहीं चाहता कि मेरे बाद मेरे बच्चों को परेशान किया जाए।

    Also Read : मुंबई-पुणे में भारी बारिश से उड़ानें प्रभावित, यलो अलर्ट जारी

    मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी टीम

    पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी एक कार में कुछ लोगों ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस कार में सवार लोगों में से छह को सेक्टर-26 के निजी अस्पताल और एक को सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में ले गई। 

    मृतकों में दो की पहचान प्रवीन मित्तल और उनके पिता देशराज मित्तल के रूप में हुई है। परिवार के अन्य सदस्यों की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलने के बाद डीसीपी हिमाद्री कौशिक समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

    Also Read : Maharashtra Rains: आंधी-तूफान और तेज हवा के साथ जागी मुंबई; उपनगरीय रेल सेवाएं प्रभावित, जलभराव से हाल बेहाल

    कारोबार में घाटा बना आत्महत्या की वजह

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रवीन मित्तल ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का कारोबार शुरू किया था, जो चल नहीं पाया। उसमें उनको भारी घाटा हुआ। इसी कारण परिवार कर्ज में डूब गया था। 

    हालत इतनी खराब थी कि परिवार का गुजारा भी नहीं हो पा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देर रात तक पुलिस जांच में जुटी रही कि परिवार कहां का रहने वाला है। हालांकि गाड़ी देहरादून आरटीओ में रजिस्टर्ड है और आरसी के अनुसार उसके मालिक का नाम गंभीर सिंह नेगी है। 

    Also Read : मुंबई बारिश का कहर: सड़कों पर जलजमाव, परिवहन सेवाएं बाधित

    पुलिस प्रारंभिक जांच में मान रही है कि परिवार ने दबाव में आत्महत्या का कदम उठाया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है और हर कोई इस घटना से सदमे में है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्ट के लिए पंचकूला नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    4 thoughts on “पंचकूला में सात लोगों की आत्महत्या, कारोबारी की कार से मिला सुसाइड नोट”

    Comments are closed.