• Tue. May 6th, 2025

    गाजा पर ‘कब्जे’ की तैयारी में इजरायल! हमले की योजना को मिली मंजूरी, फिलिस्तीनी बोले – और कितनी तबाही झेलनी होगी?

    इजरायल

    इजरायल ने अब गाजा पट्टी पर कब्जा करने की पूरी तैयारी कर ली है। सोमवार, 5 मई को एक वरिष्ठ इजरायली अधिकारी ने बताया कि देश की सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा में सैन्य कार्रवाई बढ़ाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना में गाजा पट्टी पर पूरी तरह कब्जा करना और पहले से कब्जे वाले इलाकों पर नियंत्रण बनाए रखना शामिल है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि मंत्रियों ने इस ऑपरेशनल प्लान को “सर्वसम्मति” से मंजूरी दी है। इस फैसले से कुछ घंटे पहले ही इजरायल के सैन्य प्रमुख ईयाल जमीर ने घोषणा की थी कि हमास के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के लिए इस सप्ताह रिजर्व में मौजूद “हजारों” सैनिकों को तैनात करने के आदेश जारी किए जाएंगे।

    इजरायल ने मानवीय सहायता के लिए बनाई नई रूपरेखा, गाजा में रणनीति बदल कब्जे और स्थायी नियंत्रण की ओर कदम

    Also Read : आगरा: ज्वेलर्स का हत्यारा अमन मुठभेड़ में ढेर

    इजरायल की कैबिनेट ने गाजा के तबाह हुए इलाके में मानवीय सहायता भविष्य में अगर जाती है तो कैसे जाएगी, इसकी एक रूपरेखा को भी मंजूरी दे दी. मालूम हो कि इजरायल ने युद्धविराम समझौते खत्म होने के बाद 2 मार्च से गाजा में आने वाली मानवीय सहायता को पूरी तरह से रोक दिया है. हालांकि यह तुरंत साफ नहीं हुआ है कि इजरायल के इस मंजूरी के बाद गाजा में सहायता कब फिर से बांटना शुरू हो सकेगा. एक बैठक के दौरान, प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि नई योजना इजरायल की रणनीति में बदलाव का प्रतीक है. उनके बयान के अनुसार अब गाजा में सामरिक छापे मारने की जगह कब्जे और क्षेत्र पर निरंतर नियंत्रण की ओर बढ़ा जा रहा.

    Also Read : कानपुर में भीषण आग: हथौड़े से तोड़ीं दीवारें… धुएं से सांस लेना हुआ मुश्किल, पांच की मौत

    नेतन्याहू ने यह भी कहा कि अगर गाजा के लोगों अपनी इच्छा से इलाका छोड़ कर जाना चाहेंगे तो उसकी सुविधा के लिए एक योजना को बढ़ावा देना जारी रखेंगे और शरणार्थियों को अपने यहां रखने के लिए कई देशों के साथ बातचीत चल रही है. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इजरायल की नई योजना में शामिल होगा- “गाजा पर कब्जा करना और क्षेत्रों पर कब्जा करना, गाजा की आबादी को उनकी सुरक्षा के लिए दक्षिण की ओर ले जाना, हमास को मानवीय सहायता बांटने की क्षमता से वंचित करना और हमास पर शक्तिशाली हमले शुरू करना – ऐसे उपाय जो उसकी हार में योगदान देंगे.”

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *