• Thu. May 8th, 2025

    पहलगाम का बदला पूरा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ही क्यों दिया गया नाम

    Operation Sindoor

    ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बेहतर नाम इस हमले शायद हो ही नहीं सकता था. ये ऑपरेशन उस सिंदूर का बदला है, जो बैसरन घाटी में सुहागनों के माथे से पोंछ दिया गया और उनकी मांग सूनी कर दी गई थी. 

    Also Read: IPL मैच मोमेंट्स: पंत का बैट छूटा, आउट हुए उसी बॉल पर; पूरन ने छोड़ा कैच

    भारतीय सेना का आतंक के खिलाफ निर्णायक वार

    भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का करारा जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए दिया. इस अभियान में सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से लेकर पंजाब के बहावलपुर तक फैले 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया. पहलगाम आतंकवादी हमले में कई महिलाओं ने अपने पति खो दिए थे, लेकिन अब उन्हें न्याय मिला है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने आतंकियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि ऐसे हमलों का सख्त जवाब दिया जाएगा.

    Also Read: ओडिशा: स्कूल के क्लासरूम में घुसा 15 फीट का किंग कोबरा, मची अफरा-तफरी

    सूत्रों के अनुसार, इस संयुक्त अभियान का नाम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के भीतर घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों को नष्ट किया. इस एयरस्ट्राइक में लश्कर-ए-तैयबा के करीब 70 आतंकी और उनके संचालक मारे गए हैं, और यह संख्या आगे बढ़ भी सकती है.

    Also Read: इंडियन नेवी को जल्द मिलेगा ‘तमाल’ वॉरशिप, घातक मिसाइल से लैस

    ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बेहतर नाम शायद 

    पहलगाम हमले का मकसद कश्‍मीर घाटी में दहशत फैलाना था. आतंकियों ने महिलाओं के सामने उनके पतियों के सिर में गोली मारी थी. ये बहुत गहरे जख्‍म हैं, जिन्‍हें वो महिलाएं कभी नहीं भुला पाएंगी, जिन्‍होंने अपना सुहाग इस हमले में खो दिया. ऐसे में जब भारत ने इन आतंकियों को जवाब दिया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बेहतर नाम इस हमले शायद हो ही नहीं सकता था. ये ऑपरेशन उस सिंदूर का बदला है, जो बैसरन घाटी में सुहागनों के माथे से पोंछ दिया गया और उनकी मांग सूनी कर दी गई थी. 

    Also Read: गाजा पर ‘कब्जे’ की तैयारी में इजरायल! हमले की योजना को मिली मंजूरी, फिलिस्तीनी बोले – और कितनी तबाही झेलनी होगी?

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “पहलगाम का बदला पूरा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ही क्यों दिया गया नाम”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *