उत्तराखंड में सोमवार को दो अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। देहरादून के चकराता में टाइगर फॉल्स पर पेड़ गिरने से एक टूरिस्ट और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हुई, जबकि टिहरी में कार खाई में गिरने से 60–70 साल की उम्र के चार बुजुर्गों की जान चली गई। वे धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे।
चकराता के टाइगर फॉल्स में पेड़ गिरने से हादसा
उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक, उत्तराखंड के चकराता के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट टाइगर फॉल्स में सोमवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली की रहने वाली 55 साल की अलका आनंद और चकराता के 38 साल के गीताराम जोशी जब झरने में नहा रहे थे, तब पहाड़ से एक पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें झरने से निकाला गया और CHC चकराता भेजा गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए रैफर किया गया।
Also Read : Man Wanted for 15 Years in Taxi Driver Murders Arrested in UP
टिहरी में कार खाई में गिरी कार, 4 बुजुर्गों की मौत
दूसरी तरफ, टिहरी जिले के कीर्तिनगर-बढियारगढ़ रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर 40 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार चार बुजुर्ग चंडीगढ़ के रहने वाले थे, जो अपने गांव मालगढ़ी आए थे। वे एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे में दर्शन सिंह असवाल (70), धरम सिंह असवाल (70), कर्ण सिंह पंवार (65) और राजेंद्र सिंह पंवार (60) की मौत हो गई। टिहरी के तहसीलदार प्रदीप कंडारी ने बताया कि हादसे के बाद तहसील प्रशासन और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को कार से निकालकर श्रीकोट बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।