• Thu. May 29th, 2025

    उत्तराखंड: टाइगर फॉल्स में हादसा, टिहरी में कार दुर्घटना से 4 बुजुर्गों की मौत

    उत्तराखंड में हुए 2 दर्दनाक हादसों में कुल 6 लोगों की मौत हो गई।

    उत्तराखंड में सोमवार को दो अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। देहरादून के चकराता में टाइगर फॉल्स पर पेड़ गिरने से एक टूरिस्ट और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हुई, जबकि टिहरी में कार खाई में गिरने से 60–70 साल की उम्र के चार बुजुर्गों की जान चली गई। वे धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे।

    Also Read : नागपुर: ऑनलाइन हुआ प्यार, कारगिल से बॉर्डर क्रॉस किया; गिलगित में पकड़ी गई, पाक रेंजर्स ने लौटाया

    चकराता के टाइगर फॉल्स में पेड़ गिरने से हादसा

    उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक, उत्तराखंड के चकराता के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट टाइगर फॉल्स में सोमवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली की रहने वाली 55 साल की अलका आनंद और चकराता के 38 साल के गीताराम जोशी जब झरने में नहा रहे थे, तब पहाड़ से एक पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें झरने से निकाला गया और CHC चकराता भेजा गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए रैफर किया गया।

    Also Read : Man Wanted for 15 Years in Taxi Driver Murders Arrested in UP

    टिहरी में कार खाई में गिरी कार, 4 बुजुर्गों की मौत

    दूसरी तरफ, टिहरी जिले के कीर्तिनगर-बढियारगढ़ रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर 40 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार चार बुजुर्ग चंडीगढ़ के रहने वाले थे, जो अपने गांव मालगढ़ी आए थे। वे एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे में दर्शन सिंह असवाल (70), धरम सिंह असवाल (70), कर्ण सिंह पंवार (65) और राजेंद्र सिंह पंवार (60) की मौत हो गई। टिहरी के तहसीलदार प्रदीप कंडारी ने बताया कि हादसे के बाद तहसील प्रशासन और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को कार से निकालकर श्रीकोट बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    Also Read : Hisar Court Sends Jyoti Malhotra to 14-Day Judicial Custody in Alleged Pakistan Espionage Case

    Share With Your Friends If you Loved it!