• Tue. May 13th, 2025

    पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, मरियम नवाज़ ने घायल सैनिकों से मिली

    पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने अस्पताल में एक घायल सैनिक से मुलाकात करती हुईं।

    भारत के साथ हुए संघर्ष को लेकर पाकिस्तान एक के बाद एक झूठ बोलता जा रहा है। एक तरफ जहां मुल्क के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बर्बादियों का जश्न मना रहे हैं, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की आर्मी भी उल्टे-सीधे दावे कर रही है। भारत के हमले में मृत या घायल सैनिकों को लेकर पाकिस्तान की तरफ से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है, लेकिन उसके पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ के एक अस्पताल में किए गए दौरे ने पाकिस्तान के एक और झूठ की पोल खोल दी।

    Also Read : PM Modi to Meet NDA CMs, Deputy CMs on May 25

    सर्जिकल वार्ड में नजर आईं मरियम नवाज

    बता दें कि मरियम नवाज ने सोमवार को लाहौर के कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल (CMH) में जाकर उन पाकिस्तानी सैनिकों और अधिकारियों से मुलाकात की, जो भारत के साथ हाल की सैन्य झड़प में घायल हुए थे। पाकिस्तान सरकार ने अभी तक इस झड़प में मारे गए और घायल हुए सैनिकों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। एक वीडियो में मरियम नवाज को अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती सैनिकों और अधिकारियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते देखा गया। इससे पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भी अस्पताल में घायल सैनिकों से मुलाकात की थी।

    Also Read : Why Air India, IndiGo cancelled Punjab, J&K, Rajasthan flights? Full list of cities

    पिटने के बावजूद पाकिस्तान में ‘जश्न’, मरियम नवाज़ ने घायल सैनिकों से मिलकर हालचाल जाना

    इस बीच, मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की प्रतिबंधित जमात-उद-दावा से जुड़े संगठन पाकिस्तान मरकज़ी मुस्लिम लीग (PMML) ने लाहौर के लिबर्टी चौक पर ‘विजय मार्च’ निकाला, जबकि मरियम नवाज़ घायल सैनिकों से मिलने में व्यस्त थीं। इस रैली का नेतृत्व PMML के लाहौर अध्यक्ष इंजीनियर आदिल खालिक और महासचिव मुजम्मिल इकबाल हाशमी ने किया। हैरानी की बात यह है कि भारत के साथ लड़ाई में अपने तमाम एयरबेस गंवाने, आतंकी ठिकानों के ध्वस्त होने और 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने के बावजूद पाकिस्तान ‘जश्न’ मना रहा है।

    Also Read : Emotional Bharti Singh responds to backlash for visiting Thailand during Indo-Pak conflict: ‘Aap log bahut bhole ho’

    भारत ने पाकिस्तान में किए सटीक हमले

    भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की लेकिन भारत की तरफ से दिए गए करारे जवाब से पाकिस्तान कराहने लगा। 4 दिनों तक चले ड्रोन और मिसाइल हमलों में पाकिस्तान को बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा। इसी बीच मरियम नवाज़ ने घायल पाकिस्तानी सैनिकों से मुलाकात की, जिससे पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर बेनकाब हो गया। पाकिस्तान ने इसके बाद भारत से लड़ाई रोकने की गुहार लगाई और दोनों देशों के DGMO के बीच हुई बातचीत के बाद लड़ाई रोक दी गई।

    Also Read : पालघर दंपति की फिलीपींस में सड़क हादसे में मौत

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *