• Fri. May 9th, 2025

    India Pakistan Tension: तनाव को देखते हुए देश के 24 हवाई अड्डे बंद, स्पाइसजेट और इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

    indigo flight

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देश के सभी एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। अब हर यात्री की सेकेंडरी लैडर प्वाइंट चेकिंग (SLPC) की जाएगी। इंडिगो और स्पाइसजेट ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।

    Also read: भारत-पाक तनाव पर ट्रंप ने मध्यस्थता की पेशकश

    ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई भारतीय कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला उठा है। सरहद पर बीते 36 घंटे में तेजी से हालात बदले हैं। इन हालातों को देखते हुए देश भर में एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गुजरात, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के 24 हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं कई एयरलाइन्स ने भी एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो और स्पाइसजेट ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को अधिक एहतियात बरतने को कहा है। 

    Also read: विदेशी चैनलों पर ख्वाजा आसिफ की फजीहत, बोलती बंद हुई पाकिस्तानी मंत्री

    तनाव के चलते एयरपोर्ट बंद, इंडिगो और स्पाइसजेट की एडवाइजरी में सुरक्षा पर जोर

    इस बीच, स्पाइसजेट और इंडिगो ने भी यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है। विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने ट्वीट कर कहा कि सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है। सुरक्षा उपायों के मद्देनजर यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें ताकि चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।

    इंडिगो ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की जा रही है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें ताकि जांच प्रक्रिया में कोई दिक्कत न हो।इसके साथ ही इंडिगो ने बताया कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट के लिए 8 मई 2025 या उससे पहले की गई बुकिंग को 22 मई 2025 तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के कैंसिल या रीशेड्यूल किया जा सकता है। इसके बाद सामान्य चार्ज लागू होंगे।

    Also read: ऑपरेशन सिंदूर: 10 मिनट में चार मिसाइलें, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी तबाही

    भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर 24 हवाई अड्डे बंद, कड़े सुरक्षा नियम लागू
    भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गुजरात, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के 24 हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। ये क्षेत्र भारत-पाकिस्तान सीमा के पास या रणनीतिक रूप से संवेदनशील हैं। बंदी का उद्देश्य हवाई हमलों या ड्रोन हमलों से सुरक्षा सुनिश्चित करना है, क्योंकि पाकिस्तान ने पठानकोट, जालंधर, और जैसलमेर जैसे क्षेत्रों में ड्रोन हमले किए थे।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *