हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तानी पत्रकार हीरा बतूल ने उनका नाम लिए बिना समर्थन जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत अब अपने ही लोगों को निशाना बना रहा है और ऐसी कार्रवाई रोकी जानी चाहिए।
Also Read : IPL में दूसरी बार CSK के साथ दोहराया गया ये वाकया, अब टीम पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है
ज्योति और हीरा का कनेक्शन
ज्योति मल्होत्रा जो अपने यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ के लिए जानी जाती हैं, 2023 में अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान हीरा बतूल से मिली थीं। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को ‘बहन’ बताते हुए पोस्ट साझा की थीं। ज्योति के कुछ व्लॉग्स में हीरा भी नजर आई थीं, जिसमें वे अटारी-वाघा बॉर्डर और लाहौर के अनारकली बाजार जैसे स्थानों पर एक साथ दिखी थीं। खुफिया एजेंसियों की जांच में पता चला है कि ज्योति के पाकिस्तान से संबंधित पोस्ट्स को वहां के इन्फ्लुएंसरों, जिनमें हीरा बतूल भी शामिल हैं, द्वारा वायरल किया जाता था।
Also Read : UK Professor Loses OCI Over “Anti-India Activities” Claim
ज्योति पर जासूसी के गंभीर आरोप
34 साल की ज्योति मल्होत्रा को पिछले हफ्ते हिसार पुलिस ने न्यू अग्रसेन कॉलोनी से गिरफ्तार किया था। उन पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए संवेदनशील जानकारी साझा करने और भारत विरोधी नैरेटिव को बढ़ावा देने का आरोप है। जांच में सामने आया कि ज्योति 2023 से पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं, जिसे 13 मई 2025 को भारत सरकार ने जासूसी के आरोप में देश से निष्कासित कर दिया था।
Also Read : Microsoft Debuts Agentic AI at Build 2025
हीरा की पोस्ट पर खड़ा हुआ नया विवाद
हीरा की इस पोस्ट ने भारत-पाक तनाव के बीच एक नया विवाद खड़ा कर दिया है, खासकर तब जब भारत ऑपरेशन सिंदूर के बाद वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर बेनकाब करने की मुहिम चला रहा है। दूसरी तरफ जांच एजेंसियां इस मामले में और खुलासों की उम्मीद कर रही हैं, जो इस जासूसी नेटवर्क की गहराई को उजागर कर सकता है। ज्योति पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसके फोन, लैपटॉप और अन्य डिवाइस जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं।
Also Read : फिल्म का ऐलान करने आए अभिनेता विशाल और हीरोइन अपनी गुड न्यूज देकर छाए