पंजाब के मजीठा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जहरीली शराब पीने से एक दर्जन से अधिक मजदूरों की मौत हो गई है. अमृतसर के थारयेवाल, मरडी और भंगाली गांवों में यह हादसा सामने आया है, जहां जहरीली शराब के सेवन से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कम से कम 6 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
Also Read: ऑपरेशन सिंदूर: डीजीएमओ बैठक जल्द, कश्मीर-सिंधु जल पर चर्चा नहीं
इस मामले में पंजाब सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि प्रभजीत इस जहरीली शराब के नेटवर्क का मास्टरमाइंड है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया है.
अमृतसर में जहरीली शराब का कहर: 14 की मौत, 6 गंभीर
अमृतसर रूरल के एसएसपी ने जानकारी दी है कि इस घटना के संबंध में धारा 105 BNS और 61A एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रभजीत सिंह का भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय, गुर्जत सिंह और निंदर कौर शामिल हैं। पुलिस फिलहाल पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है. पुलिस पूरे नकली शराब नेटर्क की जांच कर रही है. साथ ही पंजाब सरकार की ओर से मामले में सख्त एक्शन लिए जाने के संकेत दिए गए हैं. आप सरकार ने संकेत दिया है कि शराब माफिया बख्शे नहीं जानें चाहिए.
Also Read: ‘सबको युवा कप्तान चाहिए…’, टेस्ट से संन्यास के तुरंत बाद रोहित शर्मा का बयान वायरल
इस मामले पर बात करते हुए अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा, “पंजाब के मजीठा का ये मामला है. कुछ लोगों ने यहां जहरीली शराब का सेवन किया था और रात में ही हमें 5 गांव से खबर आने लगी कि लोगों की तबियत बिगड़ रही है. इसपर हमने तुरंत अपनी मेडिकल टीम को बुलाया और अभी भी हमारी मेडिकल टीम घरों पर जा रही है और जांच कर रही है. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है और सरकार पूरी सहायता कर रही है. हमारी टीम लोगों के घरों पर जा कर चेकअप कर रही है”.
Also Read: 32 साल के ओपनर ने इंग्लैंड में ठोका जोरदार शतक, WTC फाइनल के लिए किया मजबूत दावा
[…] […]
[…] […]