• Thu. May 1st, 2025

    महाराष्ट्र: पूर्व कांग्रेस विधायक BJP में शामिल, MVA को बड़ा झटका

    Haryana

    पुणे की भोर विधानसभा सीट से तीन बार विजयी रहे संग्राम थोपटे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनंतराव थोपटे के पुत्र हैं. पूर्व उन्होंने पिछले सप्ताह कांग्रेस से अपना इस्तीफा सौंपा था. संग्राम थोपटे ने कहा कि वे लंबे समय तक कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता रहे और महा विकास आघाड़ी के लिए मेहनत की, लेकिन उनकी निष्ठा और कार्यों को कभी उचित मान्यता नहीं मिली.

    Also Read: रुबीना दिलैक को आया गुस्सा, लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से मिली पति अभिनव शुक्ला को धमकी!

    पूर्व कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे BJP में शामिल, समर्थकों संग थामा दामन

    महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पूर्व कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे ने भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है. मंगलवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले तथा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने उनका स्वागत किया.

    Also Read: वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट को सौंपने के संकेत

    भोर से तीन बार विधायक रहे थोपटे, शरद पवार के विरोधी रहे दिग्गज नेता के बेटे

    पुणे की भोर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके संग्राम थोपटे को 2024 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी प्रत्याशी शंकर मांडेकर ने पराजित किया था. थोपटे का परिवार लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ा रहा है। वे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनंतराव थोपटे के पुत्र हैं, जिन्होंने भोर सीट से छह बार जीत दर्ज की थी. अनंतराव थोपटे एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार के कड़े राजनीतिक विरोधी माने जाते थे.

    Also Read: यूपी: बेटे के सामने मां से दरिंदगी, तमंचे पर हैवानियत

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “महाराष्ट्र: पूर्व कांग्रेस विधायक BJP में शामिल, MVA को बड़ा झटका”

    Comments are closed.