• Wed. May 21st, 2025

    IPL में दूसरी बार CSK के साथ दोहराया गया ये वाकया, अब टीम पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है

    CSK

    इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक CSK ने आईपीएल 2025 में फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जिस शानदार प्रदर्शन की सभी को उम्मीद थी, मैदान पर उसका उल्टा नजारा देखने को मिला। यह सीजन अब तक CSK के आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे खराब सीजन बन चुका है। टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और लीग स्टेज के 13 मैचों में से 10 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम को एक और मैच खेलना बाकी है, और अगर उसमें भी हार होती है, तो यह सीएसके के इतिहास का अब तक का सबसे खराब सीजन बन जाएगा।

    चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लीग स्टेज में 13 मुकाबले खेलने के बाद जहां सिर्फ तीन को ही जीतने में सफल रही तो वहीं 10 मैचों वह गंवा चुके हैं, ऐसे में प्वाइंट्स टेबल में अभी 6 अंकों के साथ अंतिम पायदान पर है। वहीं यदि सीएसके अपने आखिरी मैच में भी हार का सामना करती है तो इस स्थिति में वह आईपीएल 2025 सीजन की प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर रहते हुए खत्म करेगी। वहीं जीत हासिल करने के बावजूद सीएसके को बड़े अंतर से मुकाबला जीतना होगा ताकि 9वें नंबर पर काबिज राजस्थान रॉयल्स से उनका नेट रनरेट थोड़ा बेहतर हो सके इस परिस्थिति में वह 9वें नंबर पर रहते हुए सीजन का अंत करेंगे।

    Also Read : महाराष्ट्र में वार्ड गठन शुरू, साल के अंत तक चुनाव संभव

    पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंची CSK, आखिरी मुकाबले में हार से तय हो सकता है 10वां स्थान

    चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लीग स्टेज में 13 मुकाबले खेलने के बाद जहां सिर्फ तीन को ही जीतने में सफल रही तो वहीं 10 मैचों वह गंवा चुके हैं, ऐसे में प्वाइंट्स टेबल में अभी 6 अंकों के साथ अंतिम पायदान पर है। वहीं यदि सीएसके अपने आखिरी मैच में भी हार का सामना करती है तो इस स्थिति में वह आईपीएल 2025 सीजन की प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर रहते हुए खत्म करेगी। वहीं जीत हासिल करने के बावजूद सीएसके को बड़े अंतर से मुकाबला जीतना होगा ताकि 9वें नंबर पर काबिज राजस्थान रॉयल्स से उनका नेट रनरेट थोड़ा बेहतर हो सके इस परिस्थिति में वह 9वें नंबर पर रहते हुए सीजन का अंत करेंगे।

    Also Read : Airtel ने सिम 365 दिन तक एक्टिव रखने का निकाला हल, इस किफायती प्लान से करोड़ों यूजर्स हुए खुश

    आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दूसरी बार लीग स्टेज में 10 मैचों में हार का सामना किया है, इससे पहले साल 2022 के सीजन में सीएसके ने कुल 10 मुकाबलों में हार का सामना किया था, जो उनका अभी तक के किसी एक सीजन में सबसे शर्मनाक प्रदर्शन रहा। ऐसे में यदि इस सीजन के आखिरी मैच में भी सीएसके हार का सामना करती है तो ये उनके आईपीएल इतिहास का सबसे खराब सीजन बन जाएगा।

    Also Read : IPL Playoff Scenario: लखनऊ समेत 5 टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर, अब मुंबई-दिल्ली के बीच 21 मई को वर्चुअल नॉकआउट

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “IPL में दूसरी बार CSK के साथ दोहराया गया ये वाकया, अब टीम पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *