• Sat. May 24th, 2025

    आईपीएल में पहली बार कई बल्लेबाजों ने 500+ रन बनाए, ऑरेंज कैप की होड़ तेज

    शुभमन गिल

    आईपीएल 2025 का कारवां अपने आखिरी चरण में है, जहां चार टीमों ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। इनमें आरसीबी, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें शामिल हैं। मौजूदा सीजन में शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इन दोनों बल्लेबाजों ने 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से ही आईपीएल में एक खास करिश्मा हुआ है।

    Also Read : ट्रंप के फैसले से हार्वर्ड में पढ़ रहे भारतीय छात्र बीच में पढ़ाई छोड़ेंगे — 6 सवाल-जवाब में जानिए पूरी कहानी

    9 बल्लेबाज बना चुके 500 से ज्यादा रन

    आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब 9 बल्लेबाजों ने एक ही सीजन में 500 से ज्यादा रन बना दिए हैं। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। मौजूदा सीजन में साई सुदर्शन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, मिचेल मार्श, यशस्वी जायसवाल, निकोलस पूरन, विराट कोहली, केएल राहुल और जोस बटलर 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। आईपीएल 2018 और 2023 में 8-8 बल्लेबाजों ने 500 से ज्यादा रन बनाए थे। अब मौजूदा सीजन में बल्लेबाजों का बोलबाला दिखा है और खूब रन बनाए गए हैं। इसी वजह से पुराना कीर्तिमान ध्वस्त हो गया है।

    Also Read : अहान को लेकर भड़के सुनील शेट्टी, दी कड़ी चेतावनी

    आईपीएल में साई सुदर्शन के पास है ऑरेंज कैप

    आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन ने कमाल का प्रदर्शन किया है और वह गुजरात टाइटंस के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन के 13 मैचों में कुल 638 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। ऑरेंज कैप का सिंहासन उनके पास है।

    मौजूदा सीजन में गिल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

    उनके अलावा शुभमन गिल मौजूदा सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 13 मैचों में कुल 636 रन बनाए हैं, जिसमें वह 6 अर्धशतक लगा चुके हैं। गिल और सुदर्शन ने गुजरात की टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच ऑरेंज कैप पाने की होड़ लगी हुई है।

    Also Read : ज्योति मल्होत्रा केस: पिता बोले- ‘मेरे साथ धोखा हुआ, वकील के पैसे नहीं’

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *