सोशल मीडिया पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अफवाहों के बीच मोहम्मद शमी ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया ह. उन्होंने कहा कि उनका फिलहाल संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है और जब तक वह फिट हैं और खेल का आनंद ले रहे हैं, तब तक टीम इंडिया के लिए खेलते रहेंगे.
Also Read: अरुणाचल प्रदेश के नाम बदलने की कोशिश बेकार — भारत ने चीन को सख्त और स्पष्ट जवाब दिया
शमी ने टेस्ट संन्यास की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर दिया करारा जवाब
टीम इंडिया के दो धुरंधरों के अचानक संन्यास से हर कोई हैरान है. लोग अभी रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट की खबरों से उबर भी नहीं पाए थे कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आने लेगी कि मोहम्मद शमी ने भी टेस्ट फॉर्मेट से दूरी बनाने का मूड बना लिया है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट में तहलका मच गया. जिसपर अब खुद शमी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खबर का स्क्रीनशॉट लगाते हुए लिखा है, ‘बहुत बढ़िया महाराज. अपने नौकरी के दिन भी गिन लो कितने दिन हैं. बाद में देख लेना हमारा. आप जैसों ने सत्यानाश कर दिया फ्यूचर का. कभी तो अच्छा बोल लिया करें. आज की सबसे खराब स्टोरी, माफ कीजिए.’
इंग्लैंड दौरे पर शमी से उम्दा प्रदर्शन की है उम्मीद
लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे मोहम्मद शमी से व्हाइट बॉल क्रिकेट की तरह ही रेड बॉल क्रिकेट में भी उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि शमी टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कई मुकाबले अकेले अपने दम पर जिताए हैं. आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भी भी जमकर पसीना बहा रहे हैं. यही वजह है कि जब उन्होंने अपने खिलाफ नकारात्मक बातें सुनी तो खुद को रोक नहीं पाए और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भड़ास निकाली है.
Also Read: पालघर दंपति की फिलीपींस में सड़क हादसे में मौत
टेस्ट क्रिकेट में शमी का प्रदर्शन
बात करें टेस्ट क्रिकेट में शमी के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 2013 से खबर लिखे जाने तक 64 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 122 पारियों में 27.71 की औसत से 229 सफलता हाथ लगी है. टेस्ट क्रिकेट में शमी के नाम छह बार पांच और 12 बार चार विकेट चटकाने का कारनामा है. शमी का टेस्ट फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन खर्च कर छह विकेट है.
[…] […]