• Wed. May 21st, 2025

    IPL में चमका बिहार का लाल, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बिखेरा जलवा, बना सनसनी का सितारा

    cricket

    आईपीएल 2025 में बिहार का 14 वर्षीय लाल वैभव सूर्यवंशी एक सितारे की तरह चमका. पूरे टूर्नामेंट में वैभव ने अपने निडर बल्लेबाजी अंदाज से सभी का ध्यान खींचा और दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ बेखौफ होकर खेल दिखाया. आक्रामक बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीतने वाले वैभव ने यह साबित कर दिया कि बिहार से निकला यह चमका सितारा भविष्य में भारतीय क्रिकेट का बड़ा चेहरा बन सकता है.

    Also Read: Airtel ने सिम 365 दिन तक एक्टिव रखने का निकाला हल, इस किफायती प्लान से करोड़ों यूजर्स हुए खुश

    20 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ वैभव ने 33 गेंदों में 57 रनों की शानदार और परिपक्व पारी खेली, जो उनकी प्रतिभा और समझदारी का प्रमाण थी. इस अविश्वसनीय पारी के साथ उन्होंने आईपीएल 2025 को अलविदा कहा, लेकिन जाते-जाते एक गहरी छाप छोड़ दी. उनकी यह पारी न सिर्फ रन से भरपूर थी, बल्कि उन्होंने फिर से यह दिखा दिया कि उनमें बड़े मंच पर खेलने की पूरी क्षमता है.

    आईपीएल के नए दौर में चमका उभरता सितारा – वैभव सूर्यवंशी

    आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर वैभव अब इस टूर्नामेंट के नए युग का चेहरा बन गए हैं. उनका खेल इस बात का उदाहरण है कि उम्र केवल एक संख्या है, और असली पहचान प्रतिभा, मेहनत और मानसिक मजबूती से बनती है. वैभव का निडर स्वभाव और हालात के हिसाब से खुद को ढालने की क्षमता उन्हें भविष्य का स्टार बनाती है. चेन्नई के खिलाफ मैच में 14 साल के वैभव ने कमाल की बल्लेबाजी.

    Also Read: Box Office: दर्शकों को पसंद आया टॉम क्रूज का एक्शन, जानें ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ और बाकी फिल्मों का कैसा बीता संडे

    उन्होंने 33 गेंद पर 57 रन की पारी खेली और दिखाया कि परिस्थिति के अनुसार भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. वैभव ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का लगाकर अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. हर मैच में वैभव ने हर एक गेंद पर बाउंड्री लगाने की कोशिश की जिससे यह सवाल उठने लगे थे कि इस युवा बल्लेबाज को अभी आगे काफी कुछ सीखना है .लेकिन सीएसके के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी ने दिखाया है कि उनके अंदर परिपक्वता भरी पड़ी है और आगे जाकर अपने दम पर टीम को जीता भी सकते हैं.  आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज़ शतक लगाने वाले वैभव ने इस पूरे आईपीएल में गजब की बल्लेबाजी. इस सीजन वैभव ने 7 मैच में 252 रन बनाए जिसमें उनका स्टाइक रेट 206.56 का रहा और साथ ही औसत 36.00 का रहा है. 

    Also Read: भारतीय वायुसेना ने दिखाई ताकत, जारी किया शौर्य का वीडियो

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *