दिल्ली-NCR में शुक्रवार सुबह तेज बारिश और तूफानी हवाओं ने भारी तबाही मचाई। द्वारका के खरखरी नहर गांव में एक खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर अचानक एक पेड़ गिर गया. इस कमरे में एक ही परिवार के पांच लोग सो रहे थे। हादसे में 26 वर्षीय महिला ज्योति और उसके तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, पति अजय को मामूली चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Also Read: खुशी मुखर्जी की बोल्ड ड्रेस पर ट्रोल, यूजर्स बोले- उर्फी जावेद बनना है क्या?
दिल्ली पुलिस के अनुसार पेड़ गिरने का यह हादसा सुबह के समय हुआ जब तेज बारिश हो रही थी. पेड़ के नीचे दबकर चारों की मौके पर ही जान चली गई, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया. यह हादसा मौसम की गंभीरता और बुनियादी सुरक्षा की कमी को उजागर करता है. बारिश और तेज हवाएं इस बार कई इलाकों में आफत बनकर आई हैं। प्रशासन की ओर से राहत और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
दिल्ली-NCR में तेज बारिश, तूफान और मौत से भारी तबाही
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में मकान ढहने की सूचना मिली. हमने मौके पर कई टीम तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाला.” अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हमने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है.
Also Read : फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा जहां खड़ा हो जाए लाइन वहीं से शुरू होती है
दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में आज तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की खबरें आई हैं. सड़कों पर जलभराव के चलते ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने नागरिकों को घरों में सुरक्षित रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है. साथ ही, कमजोर संरचनाओं से दूर रहने और बिजली गिरने की आशंका के चलते खुले इलाकों में शेल्टर लेने से मना किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और आंधी-तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.
Also Read: विशाखापत्तनम में बारिश से दीवार गिरने से लोग प्रभावित हुए