• Thu. May 1st, 2025

    पहलगाम आतंकी हमला: हमले के बाद सन्नाटा, गायब हुई रौनक

    aatankvadi

    तीन जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा से पहले, आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बायसरन घाटी में बड़ा आतंकी हमला किया। सेना की वर्दी में आए हमलावरों ने पहले पर्यटकों से धर्म और पहचान पूछी, फिर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद की सबसे बड़ी वारदात मानी जा रही है।

    Also Read: शाहरुख संग रिश्ते में दरार पर रोहित शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई। सैलानियों से गुलजार रहने वाला पहलगाम अब सन्नाटे में डूबा है, बाजार बंद हैं और इलाके में दहशत का माहौल है। बायसरन घाटी की रौनक गायब हो चुकी है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं, कश्मीर घाटी में 35 साल बाद पहली बार आतंकवाद के खिलाफ बंद रखा गया, जिसमें विभिन्न संगठनों ने पहलगाम हत्याकांड के विरोध में समर्थन जताया।

    Also Read: ‘महाभारत’ पर आमिर खान की बड़ी अपडेट, जानें कब शुरू होगी शूटिंग

    बायसरन घाटी में आतंकी हमला: हंसी की जगह मातम, हर ओर चीख-पुकार और दहशत

    मिनी स्विट्जरलैंड कही जाने वाली बायसरन घाटी मंगलवार सुबह तक पर्यटकों की हंसी-खुशी से गुलजार थी, लेकिन दोपहर तक सब कुछ बदल गया। अचानक हमला कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। चीख-पुकार, दर्द और खून से घाटी दहल उठी। हर ओर अफरातफरी मच गई—कोई जान बचाकर भागा, किसी का चेहरा खून से सना था, तो कोई लहूलुहान हालत में मदद की गुहार लगा रहा था। बायसरन घाटी में खामोशी की जगह अब डर और मातम ने ले ली है।

    Also read: यूपी: बेटे के सामने मां से दरिंदगी, तमंचे पर हैवानियत

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “पहलगाम आतंकी हमला: हमले के बाद सन्नाटा, गायब हुई रौनक”

    Comments are closed.