• Sat. May 10th, 2025

    भारत के मिसाइल हमले से पाकिस्तान में दहशत, वीडियो में जताई चिंता

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    पहल्गाम हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की, जिससे पाकिस्तान घबरा गया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने जम्मू समेत कई भारतीय इलाकों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इसके बाद भारत की कड़ी प्रतिक्रिया से पूरा पीओके दहल उठा। मुर्री से आई एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान में किस तरह डर और अफरा-तफरी का माहौल है।

    Also Read : No Exams Cancelled Amid War-like Situation, Circulating Public Notice is Fake: UGC

    स्थानीय लोगों ने बनाया वीडियो

    दरअसल इस घटना का एक शख्स ने वीडियो बनाया है। इसमें शख्स ने कहा, ‘धमाकों की आवाज से गूंज उठा है। भारतीय फोर्सेस ने तकरीबन 8-9 बजे के बीच फायरिंग का सिलसिला शुरू किया। भारती फोर्सेस ने अलग-अलग सेक्टर में गोलीबारी की। पूरा लाइन ऑफ कंट्रोल लड़ रहा है। लोग छिप रहे हैं।’ वहीं एक स्थानीय ने वीडियो बनाया, जिसमें वह कहता दिख रहा है, ‘अल्लाह हू अकबर, ये कश्मीर वाली साइड से बहुत देर से आवाजें आ रही हैं और वहां से मिसाइल आते हुए भी दिख रहा है।’ बता दें कि भारत ना केवल किसी एक शहर को बल्कि अलग-अलग ठिकानों पर मिसाइल दागे हैं।

    Also Read : Statewide Civil Defence Drills to Continue in Maharashtra for 4–5 Days

    मिसाइल और ड्रोन अटैक के बाद से बौखलाया पाकिस्तान

    बता दें कि भारत के ड्रोन मिसाइल अटैक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस हमले में उसके 100 से अधिक आतंकवादियों को भारत ने मार गिराया था। इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत पर करीब 100 मिसाइल दागे, जिन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही मार गिराया गया। इसके अलावा ड्रोन और फाइटर जेट्स को भी भारतीय सेना ने हवा में ही तबाह कर दिया। इसके बाद भारतीय सेना ने एक्शन लेना शुरू किया और फिर एक के बाद एक कई मिसाइलें भारत ने पाकिस्तान में दागे, जिसके बाद वहां के लोगों में डर का माहौल है। 

    Also Read : Borders Sealed, Punjab & Rajasthan on Alert After Op Sindoor

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “भारत के मिसाइल हमले से पाकिस्तान में दहशत, वीडियो में जताई चिंता”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *