• Mon. May 5th, 2025

    17 साल बाद अक्षय कुमार का इस एक्टर के साथ स्क्रीन पर होगा रियूनियन! साउथ की इस फिल्म के रिमेक में बनेंगे विलेन?

    akashay kumar

    नई दिल्ली:बॉलीवुड की कई हिट जोड़ियों में से एक अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखने को तैयार है। HTCity की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों स्टार्स करीब 17 साल बाद साथ काम करने वाले हैं, और इस फिल्म का निर्देशन करेंगे मशहूर फिल्ममेकर प्रियदर्शन। यह फिल्म एक साउथ रीमेक होगी, जिसे लेकर फैंस में काफी उत्साह है।

    एक सूत्र ने जानकारी दी कि, “अक्षय और सैफ हमेशा एक-दूसरे के साथ काम करना पसंद करते हैं और एक-दूसरे के टैलेंट की खूब तारीफ करते हैं। स्क्रिप्ट पढ़ते ही दोनों को समझ आ गया कि ये प्रोजेक्ट उनके लिए परफेक्ट है।”

    Also Read: “90-99% कश्मीरी भारत के वफादार हैं, वो हमारे भाई हैं” – जावेद अख्तर

    साउथ रीमेक में निभाएंगे खास किरदार!

    फिल्म को लेकर कहा गया है कि ये एक रोमांचक और एंटरटेनिंग थ्रिलर होगी, जिसे प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं और जो दर्शकों को कहानी से बांधे रखेगी। ये फिल्म अगस्त 2025 में फ्लोर पर जाएगी, और 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 2016 की मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ का हिंदी रीमेक होगी, जिसमें मोहनलाल ने लीड रोल निभाया था। बॉलीवुड हंगामा की मानें तो अक्षय कुमार इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं। हालांकि, इस बात की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    Also Read: जानिए अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना क्यों माना जाता है शुभ

    बताते चलें कि अक्षय कुमार और सैफ अली खान आखिरी बार 2008 में फिल्म ‘टशन में साथ नजर आए थे, जिसमें करीना कपूर भी अहम भूमिका में थीं। इससे पहले भी दोनों ने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ (1994), ‘ये दिल्लगी’ (1994), ‘तू चोर मैं सिपाही’ (1996) और ‘कीमत’ (1998) जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है, जो बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई थीं। ऐसे में फैंस का कहना लाजमी है कि इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर सुपरहिट धमाका करेगी।

    अगर वर्कफ्रंट की बात करें, तो अक्षय कुमार इन दिनों प्रियदर्शन के साथ फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग में बिजी हैं। खास बात ये है कि अक्षय और प्रियदर्शन 14 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा अक्षय ‘हेरा फेरी 3’ में भी नजर आएंगे, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है।

    Also Read : मध्य प्रदेश में 3 साल की बच्ची वियाना ने ली समाधि, दुनिया की सबसे कम उम्र की संन्यासिनी बनीं

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *