Airtel ने अपने 36 करोड़ मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत दी है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के पास 365 दिनों की वैलिडिटी वाले कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। इनमें से एक ऐसा खास प्लान है जिसमें यूजर्स को पूरे एक साल तक दोबारा रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ती। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और कई अन्य फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं Airtel के सबसे किफायती 365 दिन वाले प्लान के बारे में, जिसमें डेटा समेत कई बेनिफिट्स शामिल हैं।
Airtel का 2249 रुपये वाला सस्ता प्लान: सालभर की वैधता और ढेरों बेनिफिट्स
Also Read : भारतीय वायुसेना ने दिखाई ताकत, जारी किया शौर्य का वीडियो
भारती एयरटेल का यह सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान 2249 रुपये की कीमत में आता है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को पूरे 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसमें यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलता है। यूजर्स पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। साथ ही, यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। यही नहीं, यह प्लान Airtel XStream Play और हैलो ट्यून्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इंटरनेट डेटा की बात करें तो एयरटेल अपने इस प्लान में कुल 30GB हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है। यूजर्स इस डेटा को बिना किसी डेली लिमिट के यूज कर सकते हैं।
एयरटेल के 365 दिन वाले सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो यह प्लान 1849 रुपये की कीमत में आता है। भारतीय एयरटेल ने इस प्रीपेड प्लान को TRAI की आदेश पर इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया है। यह प्लान खास तौर पर 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए लाया गया है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को 3600 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को डेटा ऑफर नहीं किया जाता है। डेटा के लिए यूजर्स अलग से ऐड-ऑन प्लान ले सकते हैं।