• Wed. Mar 29th, 2023

एक्ट्रेस तबस्सुम का 78 साल की उम्र में निधन

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने आज एक नगीना खो दिया है। इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री और होस्ट तबस्सुम का बीती शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। तबस्सुम 78 वर्ष की थीं। तबस्सुम बॉलीवुड की वह अभिनेत्री हैं जिन्हें सिनेमा की दुनिया में बेबी तबस्सुम के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया तक में खूब नाम कमाया है। छोटी सी उम्र में डेब्यू करने वालीं अभिनेत्री की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही है। अभिनेत्री का रामानंद सागर की रामायण में ‘राम’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल से खास रिश्ता है। 

आज तबस्सुम हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन उनकी यादें हमेशा सबके जहन में रहेंगी। अभिनेत्री ने इस इंडस्ट्री में छोटी सी उम्र में कदम रख दिया था। तबस्सुम ने कम उम्र में ही कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। 40 और 50 के दशक में बतौर बाल कलाकार वह कई हिट फिल्मों में नजर आईं, जिसमें ‘बहार’ और ‘जोगन’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा, टीवी की दुनिया में उन्होंने पहला टॉक शो शुरू किया था। लेकिन इन सबके बीच अभिनेत्री की निजी जिंदगी भी काफी खास है। वह टीवी के राम अरुण गोविल की भाभी लगती हैं और दोनों का रिश्ता काफी मधुर था। 

Share With Your Friends If you Loved it!