• Thu. May 1st, 2025

    पहलगाम हमले के आतंकी आसिफ का घर उड़ाया गया, आदिल के घर पर चला बुलडोजर, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई

    आतंकी

    पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख का घर विस्फोट के जरिए ध्वस्त कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलवामा जिले के अवंतीपोरा स्थित त्राल इलाके के मोंघामा गांव में हुए धमाके में उसका घर पूरी तरह नष्ट हो गया। इस हमले में आसिफ शेख का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है। वहीं, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आदिल, जो बिजबेहरा के गुरी इलाके का निवासी है, उसके घर को भी सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए गिरा दिया है।

    आतंकी के घर में संदिग्ध सामग्री मिलने पर किया गया कंट्रोल ब्लास्ट, बड़ा हादसा टला

    Also Read : पहलगाम आतंकी हमले पर बोले ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक: ‘इस घटना से हमारा दिल टूट गया है’

    जानकारी के मुताबिक देर रात भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ CRPF का दस्ता आसिफ़ शेख़ के त्राल वाले घर पर पहुंची। घर की तलाशी के दौरान एक बक्से के अंदर तार और बैटरी नुमा कुछ दिखाई दे रहा था। उसे कंट्रोल एक्सप्लोजन के साथ डिफ्यूज किया गया और उसी दौरान तेज धमाका हुआ जिससे आसिफ शेख घर मिट्टी में मिल गया। किसी भी तरह की जान-माल की हानि की सूचना नहीं है, क्योंकि इलाके को खाली करा दिया गया था और आस-पास के घरों को खाली करा लिया गया था। जानकारी के मुताबिक 42 आरआर की इंजीनियर्स टीम द्वारा पुष्टि के बाद इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

    आदिल गुरी का घर ध्वस्त, LOC पर पाकिस्तानी गोलीबारी का भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

    Also Read : पहलगाम हमले पर बोले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान, फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के विरोध के बीच कही ऐसी बात

    उधर, बिजबेहरा के गुरी निवासी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आदिल थोकर उर्फ ​​आदिल गुरी का घर भी ध्वस्त कर दिया गया है। माना जाता है कि वह पहलगाम हमले में शामिल था । आदिल ने 2018 में वैध तरीके से पाकिस्तान की यात्रा की थी, जहां उसने आतंकी ट्रेनिंग ली थी। वह पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटा था।

    उधर, जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास कुछ स्थानों पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सैन्य सूत्रों के मुताबिक इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। पाकिस्तानी सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच बढ़े तनाव के बीच यह गोलीबारी की।

    Also Read : नेता के प्यार में थीं सोनाली बेंद्रे, शादी तक की थी प्लानिंग, लेकिन एक वजह से टूट गया रिश्ता

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “पहलगाम हमले के आतंकी आसिफ का घर उड़ाया गया, आदिल के घर पर चला बुलडोजर, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई”

    Comments are closed.