• Thu. May 1st, 2025

    नाम पूछा और गोली मार दी… पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शुभम की हत्या, 2 महीने पहले हुई थी शादी

    Shuham

    पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों में कानपुर के एक व्यापारी का बेटा भी शामिल था. वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ कश्मीर घूमने गया था, जहां वह आतंकियों के हमले का शिकार बन गया.

    Also Read: रिकॉर्ड ऊंचाई से गिरा सोना, आज हुई बड़ी गिरावट – जानें ताजा दाम कितने हजार रुपये सस्ता हुआ

    कश्मीर यात्रा पर गए कानपुर के नवविवाहित युवक की आतंकी हमले में दर्दनाक मौत

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक युवक की भी मौत हो गई. कानपुर के शुभम द्विवेदी आतंकियों की गोली का शिकार हो गए. शुभम द्विवेदी की शादी फरवरी में हुई थी. वह परिवार के साथ कश्मीर की वादियों में घूमने गए थे. लेकिन पत्नी के सामने ही आतंकियों ने उनको मौत के घाट उतार दिया.

    Also Read: पुलवामा के बाद बड़ा आतंकी हमला: 26 की हत्या, जम्मू बंद, दिल्ली में सुरक्षा बैठक

    पहलगाम में कानपुर के शुभम की हत्या

     शुभम द्विवेदी कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर रघुवीर नगर के रहने वाले थे. उनके पिता संजय द्विवेदी कानपुर में सीमेंट का व्यवसाय करते हैं. वह पूरे परिवार के साथ कश्मीर गए थे. लेकिन आतंकियों का शिकार बन गए. शुभम की हत्या की पुष्टि थानाध्यक्ष महाराजपुर संजय पाण्डेय ने की है. मृतक का घर थाना चकेरी क्षेत्र के श्यामनगर में भी है. शुभम की हत्या की खबर से कानपुर में मौजूद उनके परिवार के लोग सदमे में हैं.

    दो महीने पहले हुई शादी, कश्मीर घूमने गए थे

    जानकारी के मुताबिक, शुभम अपनी पत्नी और माता-पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे. दोपहर को 3 बजे के करीब जब उनके चाचा ने हालचाल जानने के लिए शुभम के पिता को फोन किया तो उनको इस घटना के बारे में पता चला.

    Also Read: हूतियों की इस्राइल को चुनौती, मिसाइल हमला

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “नाम पूछा और गोली मार दी… पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शुभम की हत्या, 2 महीने पहले हुई थी शादी”

    Comments are closed.