• Tue. May 13th, 2025

    ‘रोहित-कोहली के संन्यास को चयनकर्ताओं ने…’, अगरकर एंड कंपनी पर वेंगसरकर का बयान

    rohit sharma

    भारतीय क्रिकेट टीम का चयन हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है, और हाल के दिनों में मुश्किल फैसले न लेने पर चयन समिति की आलोचना भी हुई। मगर अजित अगरकर और उनकी टीम ने हालात बदल दिए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक टेस्ट से रिटायरमेंट ने सबको चौंका दिया। दोनों दिग्गजों के एक साथ संन्यास से इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम चयन मुश्किल हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयनकर्ताओं ने रोहित को टेस्ट टीम में न रखने का फैसला पहले ही ले लिया था, जबकि कोहली को शामिल करना चाहा गया था। इसके बावजूद चयन समिति ने स्थिति को संतुलन के साथ संभाला, जिसे लेकर दिलीप वेंगसरकर ने भी उनकी तारीफ की है।

    Also Read: ऑपरेशन सिंदूर: डीजीएमओ बैठक जल्द, कश्मीर-सिंधु जल पर चर्चा नहीं

    कोहली-रोहित के फैसले पर चयनकर्ताओं की रणनीति

    हमेशा सुर्खियों में रहने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का चयन करना आसान काम नहीं और पिछले कुछ अर्से में कठिन फैसले नहीं लेने के कारण चयन समिति पर कई गंभीर आरोप भी लगे। हालांकि, एक सप्ताह के भीतर ही हालांकि अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास में अहम भूमिका निभाकर इस धारणा को बदल दिया। निश्चित तौर पर मुख्य कोच गौतम गंभीर को भी इसकी जानकारी रही होगी।

    इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र से पहले चयनकर्ताओं ने रोहित को अपने फैसले से अवगत करा दिया। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के कोहली के अनुरोध को भी मान लिया। एक साथ दो दिग्गजों के संन्यास को संभालना मुश्किल काम था, लेकिन चयनकर्ताओं ने दूरदर्शिता दिखाई। वेंगसरकर खुद चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगरकर और उनकी टीम को इन दोनों महान खिलाड़ियों के संन्यास से पेशेवर तरीके से निपटने के लिए सराहना मिलनी चाहिए।

    Also Read: ‘सबको युवा कप्तान चाहिए…’, टेस्ट से संन्यास के तुरंत बाद रोहित शर्मा का बयान वायरल

    उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर चयनकर्ताओं को इसका श्रेय मिलना चाहिए। चयन समितियों की तुलना आसान नहीं है। मैं नहीं करना चाहूंगा। हर किसी की अपनी सोच होती है।’ कोहली और रोहित के दौर से आगे निकलकर चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे युवाओं पर भरोसा जताया है। गिल अभी तक बड़ी टीमों के खिलाफ खुद को साबित नहीं कर सके हैं। उनका कप्तान और पंत का उपकप्तान बनना तय लग रहा हैl

    Also Read: 32 साल के ओपनर ने इंग्लैंड में ठोका जोरदार शतक, WTC फाइनल के लिए किया मजबूत दावा

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “‘रोहित-कोहली के संन्यास को चयनकर्ताओं ने…’, अगरकर एंड कंपनी पर वेंगसरकर का बयान”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *